गूगल मेरा नाम क्या है? | Google Mera Naam Kya Hai
भारत में कई प्रकार के बुद्धिजीवी लोग रहते हैं, जो गूगल पर जाकर ये सर्च करते है की “गूगल मेरा नाम बताओ” ?
अरे भाई साहब , तुम ये बताओ गूगल कोई पंडित हैं या तुम्हारे पिताजी,जो तुम्हारा नाम और जनम कुंडली रखकर बैठी है,ऐसे ही लोग भारत मे बेरोज़गारी को बढ़ावा दे रहे है,जिनको अपना नाम तक गूगल से पूछना पड़ता है और फिर कहते है कीहमारे पास नौकरी नहीं है और हर रोज़ सोशल मीडिया पर जाकर मोदी जी को परेशान करते है की रोज़गार दो

गूगल मेरा नाम बताओ | Google Mera Naam Batao
गूगल एक अमेरिकी विश्वव्यापी नवाचार संगठन है, जिसके पास इंटरनेट से संबंधित प्रशासनों और वस्तुओं में व्यावहारिक अनुभव है, जिसमें वेब आधारित बढ़ावा देने वाली प्रगति, एक वेब क्रॉलर, वितरित कंप्यूटिंग, प्रोग्रामिंग और उपकरण शामिल हैं। इसे अमेज़ॅन, फेसबुक, ऐप्पल और माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बंद किए गए पांच बिग टेक संगठनों में से एक के रूप में देखा जाता है।
गूगल आपका डाटा सेव करती है लेकिन इसका ये मतलब नहीं की आप उससे गूगल मेरा नाम बताओ या फिर गूगल मेरा नाम क्या हैं जैसे वाहियात सवाल पूछकर,गूगल और अपना समय बर्बाद करेंगे
इसलिए आपसे निवेदन है की गूगल पर जाकर कृपया गूगल मेरा नाम क्या है “गूगल मेरा नाम बताओ” जैसी चीज़े न सर्च करें !
जनहित में जारी!
nice article
nice content i love hindi content